लखनऊ में एक और वारदात : बाइक सवार दो दोस्तों की निर्मम हत्या, पड़ताल में जुटी पुलिस


काकोरी (लखननऊ)। काकोरी थाना के ईट गांव में दो लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। लोगों ने जब जानकारी की तो पता चला कि पान खेड़ा के दो दोस्तों की निर्मम हत्या की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार काकोरी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पान खेड़ा गांव के रहने वाले दो युवकों की बरकताबाद में गर्दन काटकर हत्या की गई है। मृतक की पहचान रोहित लोधी दूसरे की पहचान मनोज लोधी के रूप में हुई है। घटना का पता चलतने ही क्षेत्रीय लोग पहुंच गए और तरह-तरह की बातें होने लगी। मौके पर मृतकों की बाइक मिली है जिसका नंबर यूपी32 जीयू 7962 है। मौके पर संघर्ष के भी निशान मिले हैं। माना जा रहा है कि मनोज और रोहित की हत्यारों से हाथापाई हुई थी। वारदात में करीब पांच से छह लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। ग्रामीणों के मुताबिक वारदात को रात 10 बजे के करीब अंजाम दिया गया है। मौके से युवकों की बाइक बरामद की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें