ऑपरेशन स्माइल: हरदोई पुलिस ने चोरी हुए बच्चों को आंध्र प्रदेश से किया बरामद

हरदोई। जिले की पुलिस ने “ऑपरेशन स्माइल” अभियान में शुक्रवार को बड़ी सफलता प्राप्त कर जिले से चोरी हुए पहले बच्चे की दो दिन पूर्व बरामदगी कर अब जिला सीतापुर से चोरी किए गए बच्चे को आंध्र प्रदेश से सकुशल बरामद कर एसपी के समक्ष माता पिता को सौंपा है, मामले में दो महिला आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
जिले में 21 फरवरी को महिला द्वारा अपने तीन वर्षीय बालक रितिक के गायब होने की सूचना दर्ज कराने के उपरांत पुलिस ने जांच में सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की सहायता से आरोपियों की पहचान कर पता लगाया कि बच्चों को आंध्र प्रदेश ले जाया गया है। एसपी नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर एक विशेष टीम ने तेलंगाना व आंध्र प्रदेश में ऑपरेशन चलाकर एक के बाद दूसरे बच्चे आर्यन को सकुशल बरामद किया और गिरोह की दो मुख्य महिला आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, इससे पहले पुलिस एक महिला सहित तीन आरोपियों सीतापुर के अभय वर्मा, लखनऊ के उमाशंकर, दिल्ली की सुनीता उर्फ सोनिया को गिरफ्तार कर चुकी हैं।
एसपी ने पत्रकारों को बताया गिरफ्तार की गई आरोपी महिलाओं में पठान मुमताज उर्फ हसीना और बिक्कौल बिजली पहले भी कई मामलों में रहे हैं। अंतर्राज्यीय गिरोह बच्चों को चोरी कर आंध्र प्रदेश व तेलंगाना के शहरों में बेचता था। श्री जादौन ने कहा आरोपी बच्चों को मौका देखकर चॉकलेट या मोबाइल दिखाने के बहाने उठाकर अलग-अलग राज्यों में बेच देते थे। सफलता पर एसपी ने टीम को बधाई देकर कहा ऑपरेशन स्माइल द्वारा में आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। सीतापुर में 10 फरवरी को चोरी हुए बच्चे आर्यन की सकुशल बरामदगी से माता पिता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर जिले की पुलिस टीम का फूलमाला पहनाकर स्वागत कर प्रशंसा की। जिले में एसपी के संवेदनशील व तेजतर्रा कार्यशैली की सभी प्रशंसा कर रहे हैं। एसपी ने कहा ये हमारी पुलिस टीम की मेहनत है। बच्चे की बरामदगी में एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार, अतरौली इंस्पेक्टर मार्कण्डेय सिंह सहित जिले की पुलिस टीम का मुख्य प्रयास रहा हैं। दोनों गरीब बच्चे को हवाई जहाज से हरदोई लाए गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें