2020 में शादी, 2022 में ही अलग हो गए थे युजवेंद्र और धनश्री, तलाक केवल फॉर्मैलिटी

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इन दिनों चर्चा में हैं, क्योंकि दोनों के बीच अलग होने की अटकलें काफी समय से मीडिया में थीं। अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने युजवेंद्र और धनश्री के तलाक पर फैसला सुनाया और दोनों कानूनी रूप से अलग हो गए हैं। युजवेंद्र और धनश्री ने 2020 में शादी की थी, लेकिन अब करीब चार साल बाद उनका रिश्ता समाप्त हो गया है। अब दोनों के अलग होने को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है।

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की तलाक की अर्जी के अनुसार यह जोड़ी शादी के दो साल बाद ही अलग हो गई थी। दरअसल, युजवेंद्र और धनश्री की पहली मुलाकात साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी। लॉकडाउन में एक-दूसरे से मिलने के बाद दोनों की दोस्ती हुई, जो जल्द ही प्यार में बदल गई। इसके बाद दिसंबर, 2020 में धनश्री और चहल ने शादी के बंधन में बंधने का निर्णय लिया था।

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने 5 फरवरी, 2025 को फैमिली कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार युजवेंद्र को एलिमनी के तौर पर धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये देने हैं। इनमें से 2.37 करोड़ रुपये वह पहले ही धनश्री को दे चुके हैं। कोर्ट में दिए गए बयान में युजवेंद्र और धनश्री ने कहा था कि उनके बीच आपसी तालमेल नहीं था और इस कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके बाद उन्होंने तलाक का निर्णय लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें