Mahindra XUV700 की कीमतों में कटौती, कई वेरिएंट्स हुए हजारों रुपये सस्ते

महिंद्रा XUV700 का नया एडिशन हाल ही में लॉन्च हुआ है, और अब कंपनी ने इस गाड़ी के कुछ वेरिएंट्स की कीमत में 75 हजार रुपये तक की कटौती की है. जहां एक ओर कई ऑटो कंपनियां अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ा रही हैं, वहीं महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर एसयूवी XUV700 की कीमत में कटौती की है. अब यह एसयूवी 75 हजार रुपये तक सस्ती हो गई है. XUV700 पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध है और इसे 6-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन के विकल्प में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा, महिंद्रा ने हाल ही में XUV700 का Ebony एडिशन भारतीय बाजार में लॉन्च किया है.

XUV700 के कौन से वेरिएंट हुए सस्ते? महिंद्रा ने XUV700 के कुछ वेरिएंट्स की कीमत में 75 हजार रुपये की कटौती की है, जबकि कुछ वेरिएंट्स की कीमत में 45 हजार रुपये की कमी की गई है. जिन वेरिएंट्स की कीमत में 75 हजार रुपये की कटौती की गई है, उनमें AX7 L पेट्रोल AT 7S, AX7 L पेट्रोल AT 6S, AX7 L डीजल MT 7S, AX7 L डीजल AT 7S, AX7 L डीजल MT 6S, AX7 L डीजल AT 6S और AX7 L डीजल AWD AT 7S वेरिएंट्स शामिल हैं.

इसके अलावा, XUV700 के पांच वेरिएंट्स AX7 पेट्रोल AT 7S, AX7 पेट्रोल AT 6S, AX7 डीजल AT 7S, AX7 डीजल AT 6S और AX7 डीजल AWD AT 7S की कीमत में 45 हजार रुपये की कमी आई है. वहीं, इस कार के एंट्री-लेवल पेट्रोल और डीजल मॉडल्स की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

XUV700 का Ebony Edition महिंद्रा XUV700 का Ebony एडिशन मार्च 2025 में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 19.64 लाख रुपये से शुरू होती है. यह एडिशन टॉप-स्पेक वेरिएंट AX7 और AX7 L में उपलब्ध है. महिंद्रा ने एंट्री-लेवल मॉडल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है, इसलिए कार की शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें