
मिहींपुरवा, बहराइच। बृहस्पतिवार को हेलीकॉप्टर के माध्यम से तहसील मिहीपुरवा पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवनिर्मित तहसील भवन का उद्घाटन किया तथा इस दौरान तहसील परिसर में वृक्षारोपण करते हुए पंडाल में खचाखच भरे पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं तथा क्षेत्रीय ग्रामीण को संबोधित करते हुए प्रदेश के विकास कार्यों एवं जनपद को विकास की ओर अग्रसर करने के दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए जिले के विकास कार्यों की जानकारी दी और आक्रांताओं का महिमा मंडन करने वालों पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि देश में ऐसे लोगों को बढ़ावा नहीं दिया जा सकता।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले जिले की जीडीपी 6000 करोड़ रुपये से कुछ अधिक थी, जो अब बढ़कर 25,000 करोड़ रुपये हो गई है। उन्होंने बहराइच में नए बाईपास निर्माण की मंजूरी दिए जाने की घोषणा करते हुए बताया कि इससे लखनऊ से बहराइच की दूरी महज एक घंटे में तय की जा सकेगी, जिससे पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

बहराइच की पहचान महाराजा सुहेलदेव और कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग से जोड़ते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इको-टूरिज्म को और विकसित किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही महाराजा सुहेलदेव के स्मारक का उद्घाटन भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सरकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए बताया कि जिले में एक लाख 10 हजार लोगों को आवास उपलब्ध कराए गए हैं और 1041 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बनाए गए हैं। साथ ही, वृद्ध, विधवा और विकलांगों को पेंशन प्रदान की जा रही है।
हाल ही में जिले में भेड़िया हमले की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वन्यजीवों के हमले में मौत दुखद है, लेकिन सरकार पीड़ित परिवारों को तुरंत मुआवजा देती है। सामूहिक विवाह पर घोषणा करते हुए कहा कि अभी तक गरीब कन्याओं के विवाह के लिए 51हजार सहायता राशि दी जाती थी परन्तु अब अगले अप्रैल से एक लाख रुपया पात्र लाभार्थी को दिया जाएगा इससे किसी गरीब पिता की बेटी बिन ब्याही नहीं रहेगी।
मुख्यमंत्री के मंच पर पहुंचते हैं विधायक बलहा सरोज सोनकर ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए विधानसभा के विकास कार्यों तथा आशीर्वाद के स्वरूप जनता की सेवा करने का मौका देने पर आभार व्यक्त करते हुए उनका स्वागत किया तथा विधायक ने कहा कि मिहिपुरवा को नगर पंचायत का दर्ज दिलाने की मेरी मांग पूरी की है जनता की ओर से आभार व्यक्त करती हूं।

इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष बहराइच बृजेश पांडे, पूर्व सांसद पदम सेन चौधरी, पूर्व मंत्री मुकुंद बिहारी वर्मा, पूर्व सांसद अक्ष्यवरलाल गौड़, विधायक सुरेश्वर सिंह, रामनिवास वर्मा, सुभाष त्रिपाठी विधान परिषद सदस्य प्रज्ञा त्रिपाठी सहित नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा उन्हें गेहूं की डंठल से बने स्मृति चिन्ह को भेंट किया।
इस दौरान देवीपाटन मंडल डीआईजी अमित पाठक, जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश कुमार अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन,अपार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं सिटी तथा सुरक्षा एवं व्यवस्था से संबंधित सभी अधिकारियों सहित ब्लॉक प्रमुख अभिषेक वर्मा, आलोक जिंदल, उपजिलाधिकारी अश्वनी कुमार पांडे , बीडीओ मिहिपुरवा विनोद कुमार यादव सहित जनपद व प्रदेश के आला अधिकारी उपस्थित रहे।