Update CG Encounter: बीजापुर और कांकेर में 30 नक्सली ढेर, भारी हथियार बरामद

बीजापुर जिले के गंगालुर थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें बीजापुर पुलिस के एक जवान का बलिदान हो गया। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 26 नक्सलियों को मार गिराया। वहीं कांकेर में भी एक अलग मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए। दोनों मुठभेड़ों में कुल 30 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं, साथ ही भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किया गया है।

बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमा के पास माओवादी विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने गंगालुर थाना क्षेत्र के तोड़का एंड्री जंगल में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया। सुबह 7 बजे से फायरिंग शुरू होने के बाद दोनों पक्षों के बीच भारी मुठभेड़ हुई, जिसमें नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ। सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन को जारी रखा है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी सरकार नक्सलियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है। उन्होंने दावा किया कि अगले साल 31 मार्च तक भारत को नक्सलमुक्त कर दिया जाएगा। सुरक्षाबलों के इस ऑपरेशन में मिली सफलता से यह साबित होता है कि नक्सलवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई का असर हो रहा है और देश जल्द ही इस समस्या से मुक्त होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें