युवक के बैग से 1 लाख रुपए महिलाओं ने उड़ाए: बैंक से पैसे निकालने के बाद बैग काटकर किया गायब

पूरनपुर,पीलीभीत। बैंक से रुपए निकाले आये युवक के बैग से एक लाख रुपए बैग में रखें दो महिलाओं ने निकाल लिया। जिसका विडियो बैंक में लगे कैमरे में कैद हो गया । मामले में पीड़ित ने पुलिस से शिकायतकर कार्रवाई की मांग की है ।

पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खोजबीन शुरू कर दी है। सेहरामऊ थाना क्षेत्र के गांव पिपरा मुजप्ता के रहने वाले राहुल विश्वकर्मा पूरनपुर बैंक ऑफ़ इंडिया से गुरुवार समय लगभग 1ः30 पर अपने खाते से रुपए निकालने के लिए आया था।

इस दौरान उसने अपने बैंक खाते से एक 40 हजार रुपए निकालकर अपने पिठू बैग में रखकर जाने लगा। तभी अचानक उसके बैग को फाड़कर एक लाख रुपए निकल गए।

जानकारी लगते ही युवक के होश उड़ गए। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज चेक कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु