
प्रयागराज। जनपद के थाना करछना में एक्सीडेंट, ओवर लोडिंग, एवं अवैध खनन से सम्बन्धित पुलिस द्वारा जब्त की गई चार पहिया वाहनों के स्टोर में गुरुवार अचानक आग लग जाने से कयी चार पहिया वाहन जल गए।
जानकारी के मुताबिक थाना करछना के अंतर्गत जप्त की गई गाड़ियों का एक स्टोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना के सामने जिला पंचायत की भूमि पर एकत्रित कर खड़ा कराया गया था जिसमें करीब कई दर्जन चार पहिया वाहन ऑटो कार, ट्रैक्टर, जेसीबी, डंपर आदि बड़ी गाड़ियां चालान एवं ओवरलोडिंग द्वारा जप्त करके खड़ी कराई गई थी।
जिसकी देखरेख के लिए 24 घंटे थाने के गार्ड सुरक्षा के दृष्टि से ड्यूटी करते हैं गुरुवार को अचानक गाड़ियों में आग लग गई जिससे कई गाड़ियां जलकर राख हो गई मौके पर स्थानीय लोगों पुलिस की मदद से बालू एवं पानी डालकर बचाने का प्रयास किया गया लेकिन गाड़ियों के टायर एवं टंकियों में तेल आयल के वजह से आग विकराल रूप ले लिया। जिससे वहां उपस्थित लोगों में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया बाद में फायर विकेट को बुलाकर आग पर काबू पाया गया जिसमें दर्जनों गाड़ियां बुरी तरह झुलस गई।