
हाथरस। कई दर्जन छात्राओं के साथ योनशोषण कर उनकी अश्लील वीड़ियों बनाने के आरोपी प्रोफेशर रजनीश को हाथरस पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया। अपना पाप धोने के लिए प्रयागराज की त्रिवेणी पहुंचे पर पाप इतने ज्यादा थे कि उसे पाप धोने के लिए पुलिस को समर्पित कर दिया। हाथरस पीसी बागला डिग्री कॉलेज की दर्जनों छात्राओं को नौकरी व अच्छे नम्बर देने के लालच व ड़र दिखा कर काॅलेज व घर पर छात्राओं का यौन शोषण कर उनके अश्लील वीड़ियो बना कर उन्हे अपने सोशल मीड़िया पर वायरल करने की धमकी देकर शिकायत करता था।
इस संबंध मे अज्ञात छात्रा द्वारा जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व उत्तर प्रदेश के आला अधिकारियों को शिकायत की गई थी। वहीं पूरा मामला मीडिया ट्रायल बन गया, जिसके बाद एक्शन में आई हाथरस पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर प्रोफशर रजनीश कुमार चैधरी की तलाश शुरू कर दी। हाथरस पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने प्रोफेशर को पकड़ने के लिए चार टीम बना कर उसकी तलाश करने का निर्देश दिया था।
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी के लिए थाना हाथरस गेट, एसओजी, सर्विलांस, साइबर टीम की टीम बनाई थी। इन टीमों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए पीसी बागला डिग्री कॉलेज हाथरस में कालेज की दर्जनों छात्राओ को नौकरी लगवाने, परीक्षा में अच्छे अंक दिलाने का प्रलोभन देकर एवं भय दिखाकर उनके साथ कॉलेज एवं घर पर यौन शोषण एवं दुष्कर्म कर उनके अश्लील वीडियो तैयार कर वायरल करने वाले अभियुक्त चीफ प्राक्टर, भूगोल विभागाध्यक्ष रजनीश कुमार को जनपद प्रयागराज से गिरफ्तार किया है।
पकड़े गये रजनीश कुमार पुत्र स्व0 साहब सिहं निवासी ग्राम जाबरा थाना माँट जनपद मथुरा हाल निवासी चमनबिहार कालोनी थाना हाथरस गेट ने बताया कि 2001 में पीसी बागला कॉलेज में बतौर शिक्षक नियुक्त हुआ और वर्ष 2016 में वह इस कालेज में भूगोल विभागाध्यक्ष हो गया । जुलाई 2024 में उसे इस कालेज का चीफ प्रॉक्टर बनाया गया ।
उसकी शादी वर्ष 1996 में हुयी लेकिन कतिपय कारणों से उसकी कोई संतान नहीं हो पायी और उसकी पत्नी के साथ उसके पारिवारिक संबंध भी अच्छे नहीं रहे है । इस दौरान इसने दूसरी शादी के लिए अन्य लड़कियों से संपर्क किया और इसी दौरान एक लडकी जिससे इसके रिश्ते की बात प्रारम्भ हुयी वह एक दिन इसके घर पर आयी और आरोपी प्रोफसर ने उसके साथ शारिरिक संबंध बना लिया परन्तु उसके साथ उसका विवाह नहीं हो सका ।
यह घटना उस दौरान वहां पर रखे हुये कम्प्यूटर सिस्टम में लगे वेब कैम में रिकार्ड हो गयी, जो तत्समय ऑन था । जब बाद में कम्प्यूटर चेक करने पर वेब कैम में इस घटना के रिकार्ड होने की जानकारी हुयी तभी से उसके दिमाग में अन्य लड़कियो विशेषकर अपने कॉलेज की छात्राओं के साथ शारिरिक संबंध बनाने और उन क्षणों के वीडियो रिकार्ड करने की योजना उसके दिमाग में आयी । वासनाजनित इसी मनोविकृति के कारण कालेज में अध्ययनरत छात्राओं को प्रलोभित कर उसने उनके साथ नजदीकियां बढ़ाते हुये शारीरिक सम्बन्ध बनाने की गंदी योजना बनायी । सर्वप्रथम उसने यह कुकृत्य वर्ष 2019 में शुरु किया ।
उसने अपने कालेज में संविदा पर नियुक्त एक चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी को भी अपन प्रभाव दिखाकर उसे अपने जाल में फंसाकर उसका कई बार यौन शोषण किया और उसका वीडियो बनाया। वह अपने पद का प्रभाव दिखाते हुए छात्राओं को उच्चतर कोर्सेस में दाखिला कराने, उनको नौकरी लगवाने एवं परीक्षा में अच्छे अंक दिलाकर पास कराने का प्रलोभन देकर उन्हें अपने जाल में फंसाता था । उनको समय-समय पर महंगे गिफ्ट और पैसे भी देता था । जब छात्राओं से उसकी नजदीकियां अच्छी-खासी स्थापित हो जाती थी, तो उनके साथ अपने आफिशियल चेंबर में शारीरिक सम्बन्ध बनाता था और छात्राओं की जानकारी के बगैर एक साफ्टवेयर की मदद से स्वयं उनके अश्लील वीडियो भी बना लेता था।
यह साफ्टवेयर इस प्रकार का था कि मोबाइल फोन व लैपटाप का फ्रंट स्क्रीन बंद रहता था लेकिन फ्रंट कैमरे से बैक-एण्ड में वीडियो रिकार्ड होता रहता था, जिसकी जानकारी पीड़िता छात्राओं को तत्समय नहीं हो पाती थी । तब जब यह वीडियो रिकार्ड हो चुका होता था तो इसका भय दिखाकर वह उनका लगातार यौन शोषण करता रहता था तथा अपने घर पर भी बुलाकर उनका यौन शोषण करता था । महाविद्यालय से पास-आउट होने के बाद भी उन छात्राओं को भयाक्रान्त कर वह उनके साथ यौन शोषण करता रहता था । आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र ने घटना का सफलतापूर्वक अनावरण करते हुए पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 25 हजार रुपए के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।