प्राइवेट नौकरी से छुट्टी लेकर होली पर आया था घर, पेड़ से लटका मिला युवक

कानपुर : घाटमपुर के नरसिंहपुर गांव के किनारे युवक ने आम के पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सुबह ग्रामीणों ने युवक को फांसी के फंदे पर लटकता देखा तो फोनकर घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए है। इसके बाद पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

घाटमपुर थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव निवासी रज्जनलाल ने बताया कि उनका 24 वर्षीय मझिला बेटा राजेश बनारस में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। घर पर मां रामरती रहती है। दो अन्य बेटे बाहर रहकर नौकरी करते है। होली के त्यौहार में उनका मझिला बेटा छुट्टी लेकर घर आया था। बुधवार देर शाम युवक घर से खाना खाने के बाद निकला था, इसके बाद वापस घर नहीं लौटा। गुरुवार सुबह युवक का शव गांव के किनारे आम के पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी के फंदे पर लटकता मिला है।

ग्रामीणों ने युवक के शव को फांसी के फंदे पर लटकते देखा तो फोनकर घटना की सूचना पुलिस ओर परिजनो को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल कराने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद से परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। घाटमपुर क्राइम इंस्पेक्टर खुर्शीद अहमद ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें