
- एसपी ने कहा पुलिस जल्द करेगी घटना का खुलासा
सीतापुर। पत्रकार राघवेंद्र की हत्या के दस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा इस घटना का खुलासा न किये जाने से नाराज सीतापुर के सभी सामाजिक संगठनों ने पत्रकार संगठनों के साथ मिलकर जस्टिस फॉर राघवेंद्र कैंपेन की शुरुआत की है और आज संयुक्त रूप से पुलिस अधीक्षक से मिलकर इस घटना के जल्द खुलासे और असली मुल्जिमो को पकड़ने व प्रभावी पैरवी कर उनको कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है।
पूर्व पालिकाध्यक्ष आशीष मिश्रा के यह पूछने पर कि आखिर पुलिस कब इस घटना का खुलासा करेगी पुलिस अधीक्षक ने कहा वो कोई स्पष्ट समय सीमा तो नही बताएंगे पर घटना में शक की सुइयां कई लोगो पर है व घटना के कई बिंदुओं पर जांच हो रही है समय भले ज्यादा लग जाये पर घटना का सौ फीसदी सही खुलासा होगा।
बार अध्यक्ष विजय अवस्थी ने कहा पुलिस अपनी तफ्तीश में सभी पहलुओं पर जांच अवश्य करे किसी निर्दोष को कतई न फंसाया जाए किसान नेता शिव प्रकाश सिंह ने कहा है पुलिस अधीक्षक से वार्ता के बाद हम सभी संगठन घटना के खुलासे का कुछ दिन और इंतजार करेंगे पर अगर जल्द खुलासा कर दोषी नही पकड़े गए तो जल्द अगला कदम सभी संगठन मिलकर तय करेंगे। पूर्व पालिकाध्यक्ष ने स्पष्ट मांग रखी कि हत्या का सही कारण पुलिस ढूढ़े तो हत्यारा अपने आप मिल जाएगा। सचेन्द्र दीक्षित ने कहा मृतक राघवेंद्र के परिवार की आर्थिक मदद हेतु जन अभियान सभी संगठन मिलकर चलाएंगे।
बैठक में आशीष मिश्रा, शिव प्रकाश सिंह, विजय अवस्थी, सचेन्द्र दीक्षित, पिंदर सिंह सिद्धू, पवन अग्रवाल,जगदीप शुक्ला, विनीत पांडेय, दुर्गेष शुक्ला, सुधांशू पुरी, सुषमा पांडे, सुधांशु सक्सेना, दिव्यांशु, राहुल अरोड़ा, पंकज सक्सेना, लक्ष्मीकांत बाजपेयी, रोहित मिश्रा, पवन अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, नंदलाल भूटानी, नवल किशोर मिश्रा, अनुराग मिश्रा, अमित श्रीवास्तव, सविता बाल्मीकि, प्रमिला राजपूत, नवल किशोर तिवारी, राजू शाह, विजय गुप्ता, शोभित बाजपेयी, अहितिशाम बेग अच्छे आदि लोग शामिल रहे।