हिमाचल प्रदेश की बसों को पंजाब में मिलेगी सुरक्षा : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि पंजाब में हिमाचल की बसों को सुरक्षा दी जाएगी। मुख्यमंत्री की यह बात पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से फोन पर हुई बातचीत के बाद सामने आई है, जिसमें भगवंत मान ने सुरक्षित माहौल देने का आश्वासन दिया है। दोनों राज्यों के डीजीपी स्तर पर भी इस मुद्दे पर चर्चा होगी।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने विधानसभा में कहा कि “पंजाब हमारा बड़ा भाई है” और इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री ने बसों पर पथराव और अशांति फैलाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई का वादा किया। सुक्खू ने आगे कहा कि हिमाचल प्रदेश सभी धार्मिक गुरुओं का सम्मान करता है, लेकिन माहौल को खराब करने की कोई भी कोशिश अनुचित है।

यह घटनाक्रम तब सामने आया जब पंजाब से हिमाचल आ रहे दोपहिया वाहनों पर प्रतिबंधित झंडे लगाए गए थे, जिसके बाद प्रदेश पुलिस ने कार्रवाई की। इसके विरोध में पंजाब में कुछ लोग हुड़दंग करने लगे। हाल ही में, होशियारपुर में खालिस्तान समर्थक युवाओं ने हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों को रोका और उन पर जबरन जनरैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर चस्पा किए और इन्हें न उतारने की धमकी दी। इसके अलावा, मोहाली के खरड़ में खालिस्तान समर्थकों ने एचआरटीसी की बस पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने यह भी स्पष्ट किया कि इस तरह की घटनाओं के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे और दोनों राज्यों के बीच आपसी सहयोग से इस स्थिति को नियंत्रित किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें