CCTV खोलेगी आखिरी मुलाकात का राज… रहस्यमयी तरीके से दिल्ली में कत्ल

Delhi Couple Murder Case : दिल्ली के पीतमपुरा क्षेत्र में मोहिंदर सिंह तलवार की हत्या को लेकर कई बड़े खुलासे हुए हैं। रविवार को अपने बेटों से तीन घंटे और अपने भाई से डेढ़ घंटे की मुलाकात के बाद मोहिंदर सिंह तलवार की हत्या कर दी गई। यह मामला अब धीरे-धीरे और भी रहस्यमय होता जा रहा है, क्योंकि उनकी आखिरी मुलाकातें ज्वालाहेड़ी मार्केट और रानीबाग में हुई थीं। इन मुलाकातों की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से हत्यारे की तलाश में जुटी हुई है।

बेटों और भाई से मुलाकात के बाद उलझा केस

मोहिंदर सिंह तलवार की अपनी बेटों से मुलाकात रविवार दोपहर को ज्वालाहेड़ी मार्केट स्थित अपनी रेडीमेड कपड़ों की दुकान पर हुई थी। वह अपने चालक भैरव कुमार के साथ दुकान पर आए थे और यहां करीब तीन घंटे तक अपने बेटों के साथ समय बिताया। इस दौरान वह खुशमिजाज दिखाई दे रहे थे। बेटों के साथ मुलाकात के बाद वह रानीबाग स्थित अपने भाई चरणजीत सिंह की कपड़े की दुकान पर पहुंचे, जहां करीब डेढ़ घंटे तक रुके। दोनों के बीच क्या बातें हुईं, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है, लेकिन इस मुलाकात के बाद वह अपने घर लौटने के लिए निकल पड़े थे।

सोमवार को काम की व्यस्तता के कारण मोहिंदर सिंह के बेटों और पत्नी से मुलाकात नहीं हो पाई। परिवार ने बताया कि सोमवार को बेटों और माता-पिता के बीच कोई संपर्क नहीं हो सका, और मंगलवार सुबह मोहिंदर सिंह की हत्या की खबर मिली। यह खबर परिवार के लिए किसी आघात से कम नहीं थी।

मोहिंदर सिंह तलवार के परिवार में मातम का माहौल है। उनके एक बेटी भी है, जिनकी शादी हो चुकी है। यह घटना पूरी परिवार के लिए सदमे का कारण बन गई है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्या के कारणों और हत्यारे के बारे में जानकारी जुटाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही है।हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस सभी सुरागों को ध्यान में रखकर कार्यवाही कर रही है, और इस मामले का खुलासा करने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें