
श्रावस्ती : प्रयागराज में 45 दिन का महाकुंभ मेला संपन्न होने के बाद सभी जिलों में गंगाजल का वितरण किया रहा है। जिसके तहत आज जनपद के कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में गंगाजल वितरण का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि जनपद के प्रभारी मंत्री/प्रदेश के माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग, उप्र नितिन अग्रवाल जी की अध्यक्षता में एवं अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा, विधायक रामफेरन पाण्डेय, सदस्य विधान परिषद डा. प्रज्ञा त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष मिश्रीलाल वर्मा, डीएम अजय कुमार द्विवेदी, एसपी घनश्याम चौरसिया, सीडीओ अनुभव सिंह की उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री का डीएम ने बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान महाकुंभ से संबंधित एक लघु फिल्म भी दिखाई गयी। इसके अलावा प्रभारी मंत्री ने उपस्थित जनसमुदाय को गंगाजल वितरण किया गया। इसके साथ ही मंत्री ने कई योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, गोल्डेन कार्ड इत्यादि का वितरण भी किया। जिसमें 10 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, 10 क्षयरोगियों को पोषण किट एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के 10 लाभार्थियों को चेक वितरित किया।
प्रभारी मंत्री ने नगर पालिका परिषद भिनगा के वार्ड संख्या-8 गौतमबुद्ध स्थित कान्हा गौशाला के निर्माण कार्य एवं पटेल तिराहे पर रोटरी के निर्माण कार्य का शिलापट्ट का अनावरण कर लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि महाकुंभ भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक परंपरा का प्रतीक है। जो श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने नहीं पहुंच सके थे, उनके लिए यह गंगाजल वितरण अभियान विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होने कहा कि गंगाजल केवल जल नहीं, बल्कि देश के करोड़ों लोगों की आस्था, पवित्रता और आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रतीक है, जो 144 वर्ष बाद प्रयागराज महाकुम्भ के रूप में आयोजित हुआ है। इस गंगाजल को अपने घर लाकर श्रद्धालु विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों, पूजन और अन्य आध्यात्मिक कार्यों में उपयोग कर सकते हैं।
इस दौरान डीएम ने माननीय प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, श्रद्धालुओं एवं उपस्थित अन्य सभी नागरिकों को महाकुम्भ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम सभी को महाकुंभ 2025 के इस गंगाजल वितरण कार्यक्रम का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत, आध्यात्मिक चेतना और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। इस अवसर पर उन श्रद्धालुओं तक पवित्र गंगाजल पहुँचाने की हमारी यह पहल, जो महाकुंभ में स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते, एक महत्वपूर्ण कदम है। मैं इस पुनीत कार्य में सहयोग देने वाले राज्य सरकार, प्रशासन, पुलिस विभाग, नगर निगम, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। साथ ही सभी से निवेदन करता हूँ कि इस गंगाजल को श्रद्धा और पवित्रता के साथ ग्रहण करें एवं अपने जीवन में सकारात्मकता और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करें। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत, विधायक, सदस्य विधान परिषद, जिलाध्यक्ष एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के दौरान फायर ब्रिगेड एवं अन्य माध्यमों से लाए गए गंगाजल का श्रद्धालुओं में निःशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन बेसिक शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक अजीत उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर एडीएम अमरेन्द्र कुमार वर्मा, जिला महामंत्री रमन सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुभाष सत्या, डीपीआरओ नन्दलाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. अमरनाथ यति, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका भिनगा डा. अनीता शुक्ला, आशुतोष पाण्डेय, रणवीर सिंह मौजूद रहे।