झांसी में पुलिसकर्मियों पर हमला: कुर्सियों और लाठी डंडों से पीटा, 11 नामज़द चार अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा

झाँसी। शहर में रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित एक भोजनालय पर दो पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यह घटना 17 मार्च की रात की है, जब थाना कोतवाली शहर, झाँसी में तैनात अंकित साहू और यूपी 112 PRV 6476 में कार्यरत प्रदीप कुमार आकस्मिक अवकाश लेकर अपने घर जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। नवाबाद पुलिस ने करीब एक दर्जन नामज़द, कई अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

-शराब के नशे में थे आरोपी

पीड़ितों के अनुसार, वे स्टेशन के सामने स्थित शिवम भोजनालय में भोजन करने गए थे। खाना खाने के बाद जब वे भोजनालय के बाहर एक बेंच पर बैठे थे, तभी भोजनालय का मालिक अमन यादव अपने कई साथियों के साथ वहां आया। बताया जा रहा है कि अमन यादव नशे में था और उसके साथ आकाश यादव, शिवम यादव, पुखराज यादव, हेमंत यादव, नीलेश सिंह, रोहित बासु, शेर खाँ, नरेन्द्र प्रजापति, रोहित साहू, निर्मल परिहार और चार अन्य अज्ञात लोग शामिल थे।

-गाली गलौज कर हमला किया

पीड़ितों ने बताया कि इन सभी ने अचानक गाली-गलौज शुरू कर दी और कुर्सियों व लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं। मारपीट के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

पीड़ित सिपाही अंकित साहू की शिकायत पर थाना नवाबाद में 11 नामजद तथा चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई