
पूरनपुर,पीलीभीत। मंगलवार को हरियाणा के रोहतक जिले के महम ब्लॉक स्थित गांव भैणी सुरजन में युवक का शव कुएं से बरामद हुआ है। मृतक की पहचान महेंद्र कुमार थाना सेहरामऊ उत्तरी के गांव हरिपुर किशनपुर के रूप में हुई । मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मृतक महेंद्र कुमार पिछले 4 साल से गांव में रह रहा था और पूर्व सरपंच रामनिवास के खेतों में अपने परिवार के साथ काम करता था। वह 14 मार्च को होली के दिन अचानक लापता हो गया था। इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट महम थाने में दर्ज कराई गई थी। पूर्व सरपंच रामनिवास के अनुसार महेंद्र शराब का आदी था। उन्होंने बताया कि होली के दिन शराब के नशे में वह ट्यूबवेल के कुएं में गिर गया। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की। पुलिस ने ड्रोन की मदद से भी पूरे क्षेत्र में छानबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। महम थाना प्रभारी सत्यपाल ने बताया कि महेंद्र के लापता होने की शिकायत 15 मार्च को उनके साले बीरबल ने दर्ज कराई थी। पुलिस लगातार तलाश में जुटी थी। कुएं से शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत के सटीक कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से चलेगा।