महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या


रामपुर मथुरा-सीतापुर। चार वर्ष पूर्व प्रेम प्रसंग के चलते हुए प्रेम विवाह के बाद मंगलवार को संदिग्ध परिस्थिति में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर मार कर लटकाने का आरोप लगाया है। लड़की के चाचा छैल बिहारी ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। सुरजनपुर निवासी पप्पू की लड़की आरती ने करीब चार वर्ष पूर्व बक्शीपुरवा मजरे अटौरा निवासी मोहित पुत्र राम प्रयाग से प्रेम प्रशंग के चलते शादी कर ली थी जो संदिग्ध परिस्थिति में अज्ञात कारणों के चलते घर में फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। जिसे परिवार के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर मथुरा ले गए जहां पर डाक्टर ने आरती को मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना परिवार पुलिस को होने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। लड़की के चाचा छैल बिहारी ने बताया कि ससुराल वालों ने मेरी भतीजी को दहेज के लिए मारकर लटका दिया है। प्रभारी निरीक्षक कृष्णनंदन तिवारी ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है जांच की जा रही है पी एम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई