
सहारनपुर। जनपद के बेहट कस्बे में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां अवैध संबंधों का विरोध करने पर एक युवक की ईंटों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। युवक का शव मंगलवार सुबह स्मार्ट सिटी कॉलोनी के एक खाली प्लॉट में खून से लथपथ हालत में मिला।
सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय सतीश उर्फ काला पुत्र ओमप्रकाश, निवासी मोहल्ला माजरी, बेहट के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र प्रकाश सिंह पुलिस टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
मृतक के परिजनों ने मोहल्ले के ही दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपियों में से एक युवक के मृतक की पत्नी से अवैध संबंध थे, जिसका सतीश विरोध करता था। माना जा रहा है कि इसी वजह से उसकी हत्या कर दी गई।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो टीमों का गठन किया गया है, और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।