
झांसी। जनपद के कोतवाली मऊरानीपुर क्षेत्र में जुए के फड़ों का गोरखधंधा लगातार फल-फूल रहा है। ताजा मामला मंगलवार को एक बार फिर चर्चा में है, जब एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें खुलेआम जुए के अड्डों पर लाखों का दांव लगते देखा गया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद नगरवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है, लेकिन स्थानीय प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। पहले भी एक वीडियो वायरल हो चुका है।
नामचीन जुआरियों का दबदबा, पुलिस बनी मूकदर्शक
नगर में जुआ खेलवाने का काम संगठित गिरोह संचालित कर रहा है, जो लगातार अपनी जगह बदल-बदलकर इस अवैध धंधे को चला रहे हैं। सूत्रों की मानें तो इन जुआरियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते पुलिस कोई ठोस कदम उठाने से बचती है। बताया जाता है कि इन जुआरियों का नाम इतिहास की डायरी में पहले भी दर्ज हो चुका है, लेकिन वर्तमान समय में इनकी पकड़ और मजबूत हो गई है।
शिवगंज पुरानी मऊ में चल रहा है अवैध जुआ
वायरल वीडियो शिवगंज पुरानी मऊ का बताया जा रहा है, जहां बड़े पैमाने पर यह अवैध कारोबार संचालित हो रहा है। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि जुआ खिलाने वाले माफिया हर फड़ पर एक निर्धारित राशि नाल के रूप में वसूलते हैं, जो कथित तौर पर स्थानीय पुलिस तक भी पहुंचती है। इसी कारण प्रशासन इस गोरखधंधे पर आंखें मूंदे बैठा है।
नागरिकों में आक्रोश, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग
नगरवासियों का कहना है कि आए दिन ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिससे स्पष्ट है कि यह अवैध कारोबार दिन-व-दिन बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर नागरिकों में भारी आक्रोश है और वे प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में कोई कदम उठाता है या फिर यह अवैध कारोबार यूं ही बेखौफ चलता रहेगा।
पुलिस ने कहा
उक्त प्रकरण में मऊरानी पर थाना प्रभारी ने कहा कि वीडियो वायरल होने का मामला संज्ञान में आया है, जिसके संबंध में जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।