राजस्थान में तापमान गिरने से ठंडक, अगले 48 घंटे में गर्मी बढ़ने का अनुमान

जयपुर : प्रदेश से गुजरते पश्चिमी विक्षोभ के साथ उत्तर से आ रही सर्द हवा से प्रदेश में पारे ने यू टर्न ले लिया है। बीते 48 घंटे में पारे में गिरावट के कारण लोगों को चैत्र मास में भी गुलाबी ठंडक का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में पश्चिमी हवाएं चलने पर कई इलाकों में गर्मी के तेवर तीखे होने का अंदेशा जताया है। मौसम विशेषज्ञों ने राज्य में अगले दो दिन इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना जताई है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 20 मार्च से राज्य में एक नए पश्चिमी विक्षाेभ के सक्रिय होने और उसके प्रभाव से उत्तर-पूर्वी राजस्थान के शहरों में फिर बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

प्रदेश में बीते 24 घंटे में दिन के तापमान में गिरावट के अलावा रात में भी पारा गिरने पर गर्मी के तेवर नर्म रहे। बीती रात राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के आठ शहरों में रात के तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई। कोटा में सर्वाधिक 5.2 डिग्री पारा ​लुढ़क कर 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा। जयपुर में न्यूनतम तापमान में पारा 1.4 डिग्री गिरकर 16.9 डिग्री सेल्सियस रहा। रात में पारा सामान्य या उससे कम रहने पर गर्मी के तेवर भी नर्म रहे।

बीती रात अजमेर में 15.8, बाड़मेर में 19.2, बीकानेर में 17.8, बीकानेर में 14.7, चूरू में 14.7,जैसलमेर में 16.7, जोधपुर में 17.2, श्रीगंगानगर में 15.0 और उदयपुर में 17.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मापा गया।

रात के तापमान में हुई गिरावट से मौसम में बढ़ती गर्माहट पर फिलहाल ब्रेक लगे हुए हैं। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे बाद अधिकांश शहरों में दिन और रात के तापमान में फिर से बढ़ोतरी होने और मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें