हिमाचल बजट सत्र : हिमाचल विधानसभा में आज से शुरू होगी बजट पर चर्चा

शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को प्रश्नकाल के अलावा अन्य विधायी कार्य निपटाए जाएंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा प्रस्तुत वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर सामान्य चर्चा शुरू होगी।

बजट पर होने वाली इस चर्चा में सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायक भाग लेंगे और अपने-अपने विचार रखेंगे। चर्चा के दौरान प्रदेश की आर्थिक नीतियों, विकास योजनाओं और वित्तीय प्रबंधन पर विस्तार से मंथन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 21 मार्च को चर्चा का जवाब देंगे और विभिन्न मुद्दों पर सरकार का पक्ष रखेंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने सोमवार को विधानसभा में 58,514 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। बजट में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर जोर दिया गया है। इस बजट में कर्मचारियों को 3 फीसदी मंहगाई भत्ता जारी करने की घोषणा की गई है। विभिन्न विभागों में अलग-अलग श्रेणियों के 25 हज़ार पद भरने का ऐलान हुआ है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने बजट में करीब एक दर्जन नई योजनाओं की घोषणा की। सत्तापक्ष कांग्रेस का कहना है कि इस बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है, वहीं विपक्षी दल भाजपा ने बजट को आंकड़ों का मायाजाल करार दिया और कहा कि इसमें लोगों के हित के लिए कुछ भी नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें