
हरदोई। ‘कदम चूम लेती है खुद बढ़के मंजिल मुसाफिर अगर अपनी हिम्मत न हारे’ इस लाइन को हरदोई जनपद के बाबरपुर गांव के पांच युवाओं ने सच साबित कर दिया है। इन सभी ने एक साथ उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण कर गांव और परिवार का नाम रोशन किया। उनकी इस सफलता पर पूरे गांव में जश्न का माहौल है।
आपको बता दें कि पाली थाना क्षेत्र का बाबरपुर गांव पहले से ही अपनी सैन्य परंपरा के लिए जाना जाता है, जहां 86 सैनिकों में से 45 युवा वर्तमान में देश की सेवा कर रहे हैं। अब पुलिस विभाग में इन पांच युवाओं की एक साथ सफलता से गांव के लोग और भी गर्व महसूस कर रहे हैं।
गुरुवार को कटऑफ मेरिट जारी होते ही गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। मध्यमवर्गीय परिवारों से आने वाले इन युवाओं ने सीमित संसाधनों के बावजूद अपनी मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त कर अन्य युवाओं के लिए मिसाल पेश की है।
सफल उम्मीदवारों में शशिकांत बाजपेई, विशाल त्रिवेदी और राजन बाबू दीक्षित पहले से ही रोडवेज में परिचालक के रूप में कार्यरत थे, जहां ड्यूटी के दौरान ही उन्होंने परीक्षा की तैयारी की। वहीं, अनिरुद्ध दीक्षित और प्रशांत दीक्षित ने गांव में रहकर बिना किसी कोचिंग के इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की। इन युवाओं की मेहनत और आत्मनिर्भरता ने यह सिद्ध कर दिया कि यदि संकल्प मजबूत हो, तो सफलता अवश्य मिलती है।