
भास्कर ब्यूरो
प्रयागराज। जनपद के लालापुर थाना क्षेत्र की छतहरा गांव की एक महिला हाईटेंशन लाइन की टावर पर चढ गई। महिला अपने पति से रोज-रोज शराब पीकर घर में तांडव मचाने से परेशान हो गई थी। महिला गुस्से में नाराज़ होकर घर के कुछ दूरी पर स्थित 33 हजार बोल्ट की हाईटेंशन लाइन की टावर पर चढ़ गई। कुछ देर बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
बता दें कि लोग उसे नीचे उतरने की गुहार लगाते रहें, लेकिन महिला बेहद गुस्से में नाराज़ थी। वह नीचे उतरने को तैयार नहीं हुई। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने थाना प्रभारी लालापुर अजय कुमार मिश्र को दी। थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नीचे उतरने की गुहार लगाई, लेकिन महिला पर कोई असर नहीं पड़ा। जानकारी होने पर एसीपी कौंधियारा संतलाल सरोज नायब तहसीलदार समेत बड़ी संख्या में प्रशासन के लोग पहुंच गए।
ग्रामीणों ने अनहोनी की आशंका जताई तो पुलिस टीम ने टावर के नीचे तिरपाल लगा कर सुरक्षा का इंतजाम किया गया। घंटों जद्दोजहद के बाद महिला नीचे उतरने का नाम नहीं लिया तो पुलिस के दो जवान राहुल पटेल, राकेश यादव और बिजली विभाग का एक लाइनमैन जान जोखिम में डालकर टावर के उपर चढकर नीचे उतारने में कामयाब हुए, ग्रामीणों के अनुसार महिला वंदना का पति भोलानाथ शराब पीकर अक्सर अपनी पत्नी वंदना को पीटता था साथ ही और कयी कारनामे से वंदना अपने पति से आजिज आकर ऐसा कदम उठाने को मजबूर होकर आत्मघाती कदम उठाया।