पुलिस मुठभेड़ में दो गौतस्कर गिरफ्तार, पुलिस की गोली से एक घायल

सहारनपुर। गौकशी की घटनाएं लगातार बढ़ जा रही है। बीते शनिवार को ननौता मे हुए विरोध प्रदर्शन के बाद गौकशी को रोकने के लिए पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो गौतस्करों को गिरफ्तार किया है।

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना ननौता पुलिस बीती रात तिलफरा चेक पोस्ट पर संदिग्धों की तलाश में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान ग्राम भोजपुर की ओर से बिना नंबर की बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखे। पुलिस ने टॉर्च की रोशनी दिखाकर रुकने का इशारा किया तो बदमाश भागने लगे लेकिन हड़बड़ाहट में उनकी बाइक फिसलकर गिर गई। जैसे ही पुलिस टीम उनके पास पहुंची, बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश को गोली लग गई।

बता दें कि घायल बदमाश की पहचान जावेद के रूप में हुई है जो शामली का रहने वाला है। फायरिंग के दौरान दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर गन्ने के खेत मे छुप गया जिसे पुलिस ने कांबिंग ऑपरेशन चलाकर गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान मोहम्मद फुरकान के रूप में हुई है जो कि शामली का ही रहने वाला है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक और गोकशी के उपकरण बरामद किए हैं। जांच में सामने आया कि जावेद के खिलाफ पहले से गौकशी और गैंगस्टर एक्ट में कई मामले दर्ज हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई