
सहारनपुर। सहारनपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है जहां जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड मे वार्मर मशीन में शार्ट सर्किट से एक नवजात शिशु का पैर बुरी तरह झुलस गया।
दरअसल ग्राम छपरेडी की संगीता ने रविवार को निजी अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया था। जन्म के बाद बच्चा नही रोया तो बाल विशेषज्ञ ने बच्चे को एसएनसीयू वार्ड मे भर्ती कराने को कहा। जिसके बाद रविवार को ही बच्चे को जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड मे भर्ती किया गया था। लेकिन सोमवार को वार्मर मशीन मे अचानक शार्ट सर्किट हो गया और वहां धुआं उठने लगा। इस घटना में नवजात बच्चे का पैर बुरी तरह झुलस गया।
आनन फानन बच्चे के परिजनोँ व आशा को सूचना दी गई तो परिवार वालों और आशा ने अस्पताल पहुंचकर सरकारी डॉक्टरों और कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया।
बच्चे की हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया,जहां नवजात शिशु का उपचार चल रहा है और बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है।