हाईस्कूल की अंतिम परीक्षा देकर छात्रा लापता: बहला फुसला ले गया प्रेमी, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

झांसी। हाईस्कूल का अंतिम पेपर देने के बाद एक छात्रा के अचानक लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों के काफी तलाश करने के बावजूद छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला। मामले में छात्रा की मां ने एक युवक पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया है, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पीड़ित महिला, जो मध्य प्रदेश के जिला दतिया के एक गांव की निवासी है, उसने मोंठ पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी पुत्री मोंठ नगर के एक इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की छात्रा है और इन दिनों अपने ननिहाल में रहकर परीक्षा दे रही थी। 11 मार्च 2025 को हाईस्कूल का अंतिम पेपर देने के लिए वह अपने मायके के गांव से स्कूल गई थी, लेकिन परीक्षा समाप्त होने के बाद वह घर नहीं लौटी। परिजनों और रिश्तेदारों ने मोंठ नगर सहित कई स्थानों पर उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।

महिला ने अपनी शिकायत में आगे बताया कि मध्य प्रदेश के जिला दतिया के ग्राम सुनरया नाला निवासी शनि पुत्र राजू जोशी भी उसी दिन से लापता है। पीड़िता का आरोप है कि शनि जोशी उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मोंठ पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और छात्रा की तलाश जारी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई