लखीमपुर: थानाध्यक्ष का साहसिक कार्य, नहर में डूब रहे 5 नवयुवकों की बचाई जान

लखीमपुर खीरी। पसगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव खरगापुर के 6 नवयुवक सोमवार की दोपहर शारदा नहर में नहाने गए थे जिसके बाद नहाते नहाते वह सभी लोग गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी रविंद्र सोनकर हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने जान की परवाह किए बगैर नहर में छलांग लगा दी और पांच लोगों को डूबने से बचा लिया। जबकि एक नवयुवक की डूबने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार गांव खरगापुर अजीतपुर झाल मे 6 नवयुवक धर्मेंद्र पुत्र रामकिशन उम्र करीब 18 वर्ष, वीरू पुत्र सांभर पासी उम्र करीब 18 वर्ष, सरोज पुत्र विनोद उम्र करीब 14 वर्ष, रवि पुत्र नंतु उम्र 18, सचिन पुत्र राजू रैदास उम्र 16, गम मिश्रा पुत्र गुड्डू उम्र 18, यह सभी लोग शारदा नहर में नहाने गए थे और उसी समय यह घटना घटित हो गई।

पसगवां थानाध्यक्ष रवींद्र सोनकर तत्काल हमराहियों के साथ मौके पर पहुचे, कोई गोताखोर न होने पर खुद झाल मे कूद गये जिसमे 5 बालको की जान बचाई वही एक नवयुवक धमेंद्र की उपचार के दौरान मौत हो गयी जिसका पंचनामा भरके पोस्टमार्टम हेतु लखीमपुर भेजा जा रहा है थानाध्यक्ष के इस साहसी कार्य की हर तरफ तारीफ और चर्चा हो रही है‌।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें