
- गाल काटा और प्राइवेट पार्ट में डाला हाथ
- पुलिस कई घंटे तक मामले को टालती रही
- शिकायत के बाद आरोपी को लिया हिरासत में
गुरसहायगंज, कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के अनौगी चौकी के एक गांव निवासी 7 वर्षीय बालिका को पड़ोसी युवक ने आलू खिलाने के बहाने बाग में बुला लिया और उसके साथ छेड़छाड़ कर गाल काट लिया और प्राइवेट पार्ट में हाथ डाला। शोर मचाए जाने पर युवक मौके से भाग गया। मां ने पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस कई घंटे तक मामले को टालती रही। मां के कड़े रुख के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को पकड़ कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के चौकी अनौगी के एक गांव निवासी एक महिला ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने रविवार की देर शाम मेरी 7 वर्षीय पुत्री को आलू खिलाने के बहाने गांव के निकट एक बाग में ले गया। जहां उसने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। इतना ही नहीं युवक ने उसका गाल काट लिया और प्राइवेट पार्ट में हाथ डाल दिया। युवक की इस अश्लील हरकत पर बालिका ने शोर मचाया जिस पर युवक ने उसका मुंह दाब लिया और मारपीट करने लगा।
बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर गांव मैं मौजूद लोग मौके पर पहुंचे तो बच्ची को लहूलुहान देखकर उसके परिजनों को सूचना दी गई जिस पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल बालिका को कोतवाली पहुंचा जहां उसे काफी देर तक टरकाया जाता रहा। सोमवार को फिर बालिका मां के साथ कोतवाली पहुंची और कार्रवाई की मांग करने लगी जिस पर पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर आरोपी को हिरासत में ले लिया और बालिका को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया है।
बालिका की मां ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने आलू खिलाने का लालच देकर बालिका को अपने साथ गांव के किनारे बाग में ले गया था जहां उसके साथ घटना को अंजाम दिया। पुलिस को सूचना देने के बाद भी घंटों मामले को लटकाए रखा। जब उसने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की बात कही तब पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।