
झांसी। झांसी के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अलीगोल खिड़की इलाके में एक घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसके चलते उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतिका 42 बर्षीय रिजवाना अपने बच्चों के साथ घर पर थी, जब उसका पति कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचा। पति ने गुस्से में आकर रिजवाना के बाल पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुई रिजवाना को परिजन झांसी के मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
परिजनों ने की न्याय की मांग –
घटना के बाद मृतिका के परिजन न्याय की गुहार लगाने एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने आरोपी पति और उसके साथियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।