शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के पिता देबेंद्र प्रधान का निधन, प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के पिता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. देबेंद्र प्रधान का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली में धर्मेंद्र प्रधान के सरकारी आवास पर अंतिम सांस ली। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रहे डॉ. देबेंद्र प्रधान एक प्रशंसित राजनेता थे और ओडिशा में उनका बहुत सम्मान था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास पर जाकर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. देबेंद्र प्रधान को श्रद्धांजलि दी।वहीं ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. प्रधान के निधन पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से फोन पर बात भी की ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें