
बुलंदशहर। खबर बुलंदशहर के खुर्जा देहात थाना क्षेत्र से है जहां बुलंदशहर स्वाट टीम खुर्जा देहात व खुर्जा नगर पुलिस की बाइक सवार बदमाशों से ग्राम हसनगढ़ के जंगल में मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान बाइक सवार दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कुछ दिन पूर्व खुर्जा देहात क्षेत्र में एक युवक के साथ इन बदमाशों ने ₹20 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था। तभी से ये दोनों बदमाश फरार चल रहे थे मुखबिर की सूचना पर बुलंदशहर स्वाट टीम खुर्जा देहात खुर्जा नगर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की जिसके बाद बदमाशों ने खुद को गिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग की पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी हुई रकम से साढ़े छ हजार रुपए की रकम दो तमंचे एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है।
इन बदमाशों ने खुर्जा देहात के अलावा खुर्जा नगर में भी एक लूट की घटना को अंजाम दिया था और दोनों घटनाओं में वांछित चल रहे थे। सीओ खुर्जा विकास प्रताप सिंह ने बताया है कि इन पर कई अन्य मुकदमे भी दर्ज हैं दोनों बदमाशों के नाम आकाश व विकास वाल्मीकि बताए जा रहा है दोनों बदमाश खुर्जा देहात क्षेत्र के ही रहने वाले हैं।