
आईपीएल 2025 सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) ने रजत पाटीदार को कप्तान बनाया, जबकि पहले यह उम्मीद की जा रही थी कि विराट कोहली कप्तान बनेंगे। पिछले सीजन तक फाफ डु प्लेसिस RCB के कप्तान थे, लेकिन आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया। इसके बाद, विराट कोहली को फिर से कप्तान बनाए जाने की चर्चा थी, लेकिन अंततः रजत पाटीदार को यह जिम्मेदारी दी गई। इस पर RCB के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने अहम जानकारी दी है।
जितेश शर्मा के मुताबिक, विराट कोहली ने खुद कप्तानी का ऑफर ठुकरा दिया था, जिसके बाद रजत पाटीदार को कप्तान बनाया गया। उन्होंने कहा कि रजत पाटीदार को कप्तान बनना पूरी तरह से सही फैसला है क्योंकि वह लंबे समय से RCB के साथ जुड़े हुए हैं। जितेश शर्मा ने आगे कहा कि उन्होंने रजत पाटीदार के साथ काफी क्रिकेट खेली है और वह कप्तान के रूप में उनकी मदद करेंगे।
इसके अलावा, जितेश शर्मा को आईपीएल मेगा ऑक्शन में 11 करोड़ रुपए में आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया। इससे पहले, पंजाब किंग्स ने उन्हें रिलीज किया था, और दोनों टीमों के बीच बिडिंग वॉर के बाद आरसीबी ने जितेश शर्मा को 11 करोड़ रुपए में खरीदा।