
- हरगांव में अधूरे पड़े ओवरब्रिज को बनाए जाने का शुरू होगा काम
- मार्च तथा अप्रैल माह में पांच-पांच दिन बन्द रहेगा
- आठ वर्षों से अधूरे पड़े ओवरब्रिज की रेलवे ने ली सुध
- उप मुख्य इंजीनियर पूवोर्त्तर रेलवे गोरखपुर ने सीतापुर डीएम को भेजा पत्र
हरगांव-सीतापुर। मार्च तथा अप्रैल माह में पांच पांच दिन यानी दस दिन सीतापुर-लखीमपुर सड़क का यातायात पूर्णंतया बन्द रहेगा। कारण बीते आठ वर्षों से हरगांव में अधूरे पड़े ओवरब्रिज की सुधि रेलवे ने ले ली है। इस पर मार्च तथा अप्रैल माह में दस दिन बंद रहेगा। रूट बंद करने व डायवर्जन करने के लिखित सूचना उप मुख्य इंजीनियर आनंद वधर्न पूवोर्त्तर रेलवे गोरखपुर ने सीतापुर के जिलाधिकारी को लिखित रूप से भेज दी है।
रेलवे विभाग ने प्रशासन को भेजा पत्र
सीतापुर-लखीमपुर मागर् पर हरगाँव के मोहल्ला पिपरा के पास रेलवे फाटक संख्या 99 ए पर बन रहे निमार्णाधीन ओवर ब्रिज पर स्टील गाडर्र रखने का कार्य किया जाएगा। यह कार्य मार्च माह व अप्रैल माह में दो शिफ्टों में होगा जिस कारण रेलवे फाटक 20 मार्च से 24 मार्च तक तथा दूसरी शिफ्ट में 8 अप्रैल से 12 अप्रैल तक मार्ग बन्द किया जाएगा जिससे इस पर यातायात पूर्णंतया बंद हो जाएगा। ज्ञात हो गत 9 वर्षों से पुल का निर्माण कार्य मंद गति से चल रहा है। इस बार भी इस पुल को मार्च 2025 तक पूरा होना था लेकिन अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है जिस कारण यहाँ पर लगातार भीषण दुघर्टनाएं होती रहती हैं। रूट बंद करने व डायवजर्न करने के लिखित सूचना उप मुख्य इंजीनियर आनंद वधर्न पूवोर्त्तर रेलवे गोरखपुर ने सीतापुर के जिलाधिकारी को लिखित रूप से दी है ताकि रूट डायवजर्न कर यात्रियों को पहले से सचेत किया जा सके और यात्रियों को कोई असुविधा न हो साथ ही कार्य भी समय से पूर्ण कराया जा सके।
अधूरे पड़े सीतापुर में तीन ओवरब्रिज
शहर के अंदर तथा बाहर तीन ओवरब्रिज अधूरे होने के कारण जनता को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पहला ओवरब्रिज शहर के अंदर रोडवेज चैराहा पर बन रहा है। यह ओवरब्रिज रोडवेज के पास में पड़ने वाली रेलवे क्रासिंग पर बनाया जा रहा है। यह ओवरब्रिज तब से बन रहा है जब लोकसभा चुनाव करीब था। इसे पूवर् सांसद राजेश वमार् ने बनवाया था लेकिन अभी तक निमार्ण कायर् पूरा नहीं हो सका जिससे लोगों को आवागमन बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी क्रम में देखा जाए तो सीतापुर से शाजहांपुर जाने वाले रेलवे लाइन पर श्यामनाथ मंदिर के आगे भी ओवरब्रिज का निमार्ण उसी दौरान शुरू हुआ था लेकिन अभी तक बन ना पाने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं शहर के बाहर हरदोई जाने वाले मार्ग पर हाइवे के ऊपर ओवरब्रिज का निमार्ण हो रहा है जो कि अधूरा है।