कोलकाता नाइट राइडर्स ने उमरान मलिक के स्थान पर चेतन सकारिया को किया साइन

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को उमरान मलिक के स्थान पर टीम में शामिल किया है। उमरान मलिक, जिन्हें गत चैंपियन टीम ने 75 लाख रुपये में खरीदा था, एक अज्ञात चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं।

27 वर्षीय चेतन सकारिया को केकेआर ने पिछले सीजन में भी टीम में शामिल किया था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। इसके बाद, वह पिछले साल हुई मेगा नीलामी में नहीं बिक सके थे। हालांकि, अब उन्हें बतौर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी 75 लाख रुपये में टीम में जगह मिली है।

सकारिया ने आईपीएल में अब तक तीन सीजन (2021-23) में 19 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8.43 की इकॉनमी से 20 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने अपने IPL करियर की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के साथ की थी और 2022 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने थे। टी20 क्रिकेट में उनके नाम कुल 46 मैचों में 7.69 की बेहतरीन इकॉनमी से 65 विकेट दर्ज हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई