
झांसी। समथर कस्टमर में चिकन शॉप पर दुकानदार और ग्राहक के बीच मोलभाव को लेकर झगड़ा हो गया। दुकानदार ने ग्राहक के सिर में दो किलो का बांट दें मारा, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने युवक को मोंठ सीएचसी में भर्ती कराया।
समथर कस्बा के बाल्मीकि मोहल्ला निवासी मिथुन वाल्मीकि (29) कस्बे की ही एक दुकान पर चिकन खरीदने गया था। जहां 50 रुपए के मोलभाव को लेकर दुकानदार से झगड़ा हो गया। मिथुन का आरोप है कि दुकानदार ने उसके सिर में दो किलो का बांट मार दिया, जिससे वह चोटिल हो गया।
युवक ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने युवक को मेडिकल परीक्षण के लिए मोंठ सीएचसी भेज कार्यवाही शुरू कर दी है।