बहराइच: डीसीएम ने बाइक को मारी टक्कर, 22 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत, चचेरा भाई गंभीर

  • शहर से घर जाते समय हाइवे पर हुआ हादसा

बहराइच l बहराइच सीतापुर मार्ग पर रविवार को बाइक सवार चचेरे भाई-बहन को डीसीएम में टक्कर मार दिया। जिससे दोनों घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां पर युवती को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि चचेरे भाई को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

हरदी थाना क्षेत्र के दहाव गांव निवासी शिवानी त्रिवेदी (22) पुत्री परागदत्त की बड़ी मां शहर के मोहल्ला रायपुर राजा में रहती है। जिस पर शिवानी अपने चाचा के बेटे गणेश (24) पुत्र देवी दयाल के साथ बाइक से शनिवार को बड़ी मां के घर आई थी। रविवार को शिवानी अपने चचेरे भाई गणेश के साथ बाइक से वापस गांव जा रही थी।

बहराइच सीतापुर मार्ग पर हरदी थाना क्षेत्र के इमली चौराहा के पास दोपहर 12 बजे बाइक में डीसीएम संख्या यूपी 41 टी 6727 ने टक्कर मार दी। जिससे भाई बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। यहां पर शिवानी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि भाई गणेश की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें