
पटना: बिहार के पटना में होली का त्यौहार इस बार बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। जहां लोग अपने-अपने घरों में रंगों की होली खेल रहे थे।
वहीं, आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) के नेता तेजप्रताप यादव ने भी अपने पटना स्थित आवास पर होली की धूम मचाई। इस दौरान तेजप्रताप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक कांस्टेबल को डांस करने के लिए कहते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में तेजप्रताप यादव एक खास अंदाज में होली खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने अपनी कुर्ता फाड़कर होली का आनंद लिया और रंगों में सराबोर हो गए। इस दौरान तेजप्रताप यादव ने एक पुलिस कांस्टेबल से डांस करने को कहा और अगर वह ऐसा नहीं करते तो उन्हें सस्पेंड करने की धमकी दी।
वीडियो में तेजप्रताप यादव कहते हैं, “अगर तुम नहीं नाचे तो तुम्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा।” इसके बाद कांस्टेबल को मजबूरन डांस करते हुए देखा जाता है। इस घटना ने राजनीतिक और सोशल मीडिया में काफी हलचल मचा दी है।
तेजप्रताप यादव का यह वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने उनकी आलोचना की है, जबकि कुछ लोग इसे एक मजाक के तौर पर देख रहे हैं।
हालांकि, इस मामले पर बिहार पुलिस या तेजप्रताप यादव के कार्यालय से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।