
प्रयागराज। जमुनापार क्षेत्र थाना करछना अंतर्गत 15 मार्च शाम को घर से बाईक से जीजा और साले दोनों एक साथ करछना की तरफ ड्यूटी पर निकले थे। कुछ दूरी पर महोरी रीवा गांव के पास प्रधान राजकुमार पटेल के घर के सामने पहुंचें, तभी सामने से तेज गति से तीन बाइकों पर सवार आधा दर्जन लोग नशें में धूत सिद्धार्थ पटेल निवासी देवरी खुर्द महोरी की बाइक में जो दार टक्कर मार दी। जिससे गंभीर चोट लगने से बाइक सवार सिद्धार्थ पटेल 23 की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
इस हादसे में सिद्धार्थ का साला मिथिलेश पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सूचना पाकर पहुंची करछना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक पुलिस एक को गिरफ्तार कर लिया है और लोग भागने में सफल रहे, मृतक सिद्धार्थ पटेल के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पकड़े गये युवक ने बताया कि उसके साथ आधा दर्जन लोग तीन बाइकों से अपने घर अकोढा से शाम को अपने दोस्त के यहां भीरपुर अंतर्गत एक गांव में होली त्यौहार की पार्टी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। रास्ते में आमने-सामने जोर दार टक्कर लगने से हादसा हो।
उसने बताया कि उसके एक साथी को भी गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसकी नाज़ुक स्थिति बनी हुई है हालांकि कि इस हादसे में बाइक सवार दोनों तरफ से लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक की मौत हो गई है, मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर कारवाई में जुटी हुई है।