
मल्हीपुर, श्रावस्ती। एक अनियंत्रित बाइक बिजली के खंबे से टकराई गई। इस सड़क दुर्घटना में मौके पर ही एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जबकि घायलों का इलाज मेडिकल कालेज बहराइच में जारी है।
मल्हीपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर भैसाही गांव निवासी दिनेश कुमार (40) अपने मोटरसाइकिल पर जितेंद्र कुमार विश्वकर्मा (35) पुत्र अमेरिका प्रसाद और उनके बहनोई सिपाही लाल (40) पुत्र राम दुलारे निवासी विलासपुर महोरबा थाना रिसिया जनपद बहराइच के साथ मल्हीपुर थाना क्षेत्र के माल्ही चौराहा से वापस अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी मोटरसाइकिल चिंता चौराहा पहुंची वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई।
इस भीषण टक्कर में दिनेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जितेंद्र कुमार और सिपाही लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस UP 32 बीजी 8816 के चालक दिलीप कुमार वर्मा और ईएमटी अल्ताफ अहमद की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर पहुंचाया गया। जहां से चिकित्सकों ने अपने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।