‘कृपया कुत्तों पर रंग…’ इस गांव में चिपकाए गए पोस्टर, पुलिस ने फाड़े

लखीमपुर खीरी। जिले की कोतवाली फूलबेहड़ क्षेत्र के गांव अग्गर खुर्द में होली के पूर्व विवादास्पद पोस्टर लगाकर माहौल बिगाड़ने का कुछ शरारती तत्वों ने प्रयास किया गया‌। सूचना पाकर गांव पहुची पुलिस ने रात में ही पोस्टर फाड़ दिए गए, लेकिन पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फूलबेहड़ कोतवाली की सुन्दरवल पुलिस चौकी क्षेत्र के अग्गर खुर्द गांव में कुछ शरारती तत्वों ने होली के पूर्व जगह जगह विवादास्पद पोस्टर चिपका दिए। इन पोस्टरों पर लिखी इबारत “कृपया करके कुत्तों पर रंग न डालें रंग से इनकी जान जा सकती है” ये देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। फूलबेहड़ पुलिस सूचना मिलते ही गांव में पहुंच कर चस्पा विवादास्पद पोस्टरों को फ़ड़वा दिया और पुतवा दिया।

इन विवादास्पद पोस्टरों को लगवाने में गांव के ही युवकों के नाम सामने आए हैं, लेकिन फूलबेहड़ पुलिस ने इन युवकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। इस बाबत सुन्दरवल चौकी इंचार्ज पवन प्रताप सिंह ने बताया कि गांव में शरारती तत्वों ने कुछ पोस्टर लगाये थे, मामले की जांच की जा रही है, जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें