महराजगंज: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का कार्यक्रम प्रस्तावित, विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभार्थियों को देंगी प्रमाण पत्र


महराजगंज। यूपी के महराजगंज में जहा सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का 17 मार्च 2025 को महराजगंज में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। जनपद आगमन के दौरान राज्यपाल विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, भूमि पत्ता, आंगनवाड़ी किट और पोषण पोटली आदि का वितरण करेंगी।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का हेलिकॉप्टर सुबह 9:20 बजे पुलिस लाइन महराजगंज के हेलीपैड पर उतरेगा, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया जाएगा। पुलिस लाइन से वह जिला मुख्यालय परिसर में कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगी।

कार्यक्रम में उनके द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को भूमिपट्टा, आंगनवाड़ी किट समेत अन्य योजनाओं के प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा। साथ ही वह लाभार्थियों को संबोधित भी करेंगी। इसके उपरांत उनके द्वारा जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक भी किया जाएगा।

दोपहर लगभग 12:10 बजे राज्यपाल सिद्धार्थनगर विश्वविद्यालय के लिए रवाना हो जाएंगी। यह सूचना जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी ने अवगत कराया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई