Kanpur: लड़ाकू विमान बनाने वाली कंपनी HAL साइबर फ्रॉड का हुई शिकार, ठगों ने इस तरह झांसा देकर ठगे लाखों की रकम

कानपुर। कानपुर में लड़ाकू विमान बनाने वाली कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से साइबर ठगों ने 55 लाख की ठगी की। एचएएल ने अमेरिका की एक कंपनी को लड़ाकू विमान के पार्ट्स का आर्डर दिया था। ऑर्डर के संबंध में साइबर ठगों ने कंपनी से मिलती-जुलती ई-मेल ID से डिटेल भेजकर अपने अकाउंट में 55 लाख रुपये का पेमेंट करा लिया। पेमेंट के बाद भी ऑर्डर नहीं मिलने पर फ्रॉड की जानकारी हो सकी। 

फ्रॉड के बारे में पता चलते ही एचएएल के अपर महाप्रबंधक ने साइबर चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं ठगी की घटना के बाद एचएएल के अधिकारियों को आशंका है कि उनकी ई-मेल भी साइबर ठगों ने हैक कर रखी है। इसी वजह से ठगों को उनके मेल पर होने वाली एक-एक गतिविधि की जानकारी थी, जिसका फायदा उठाकर मिलती-जुलती ई-मेल के जरिए अपने खाते में रुपये ट्रांसफर करा लिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप