सीतापुर में बड़ा हादसा: शारदा नदी में नाव पलटने से 4 की मौत, कई लापता

सीतापुर। थाना तंबौर क्षेत्र के रतनगंज गांव में एक बड़ा हादसा हो गया। नदी में नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि नाव में लगभग 15 लोग सवार थे। संतुलन बिगड़ने के कारण नाव पलट गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। गंभीर हालत में तीन लोगों को तंबौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। जहां होली की खुशियां मनाई जा रही थीं, वहां अब शोक की लहर दौड़ गई है। मौके पर रेस्क्यू टीम राहत कार्य में जुटी हुई है और लापता लोगों की तलाश जारी है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें