लॉरेंस के भाई अनमोल ने किया पोस्ट: सबका हिसाब जल्द होगा, गैंगस्टर अमन के एनकाउंटर पर निकाली भड़ास

झारखंड। पलामू में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू की मौत के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई द्वारा की गई भड़काऊ पोस्ट ने एक बार फिर से कानून-व्यवस्था को चुनौती दी है। अनमोल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अमन उसका “भाई” था और उसकी मौत पर वह लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने इसे गलत करार देते हुए लिखा कि इसका जल्द हिसाब होगा।

अनमोल बिश्नोई खुद भी कई आपराधिक मामलों में वांटेड है, जिसमें मुंबई में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और अभिनेता सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग शामिल हैं। उसने अपनी पोस्ट में “जय बलकारी” और “लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप” लिखकर अपने इरादों को स्पष्ट किया है, जो इस गैंग के लिए चुनौतीपूर्ण संकेत हैं।

पुलिस के अनुसार, अमन साहू को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एनकाउंटर में मारा। वह छत्तीसगढ़ के रायपुर की जेल में बंद था और झारखंड की राजधानी रांची ले जाते समय उसने भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इस एनकाउंटर के दौरान एक एसटीएफ जवान भी घायल हुआ, जिसका इलाज चल रहा है।

अमन साहू का संबंध लॉरेंस बिश्नोई से जोड़ा जाता था, और उसे उच्चतम स्तर के हथियारों की सप्लाई करने के लिए जाना जाता था। उसकी गैंग गतिविधियों में कई गंभीर अपराध शामिल थे। इस स्थिति ने फिर से कानून-व्यवस्था के लिए चिंता का विषय बना दिया है, क्योंकि ऐसे गैंगस्टरों का खुलेआम समर्थन और हिंसक कार्यवाही से समाज में भय और अशांति फैल सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें