झांसी में ट्रक की टक्कर से युवती की मौत: साथी युवक बाइक से फरार, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

झाँसी। मोंठ थाना क्षेत्र में हाईवे पर एक युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवती का शव कई टुकड़ों में बंट चुका था, जिससे यह साफ था कि किसी भारी वाहन ने उसे कुचल दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, युवती एक युवक के साथ बाइक पर सवार होकर आई थी। जब वे दोनों मोंठ थाना क्षेत्र के अमरा हाईवे के पास पहुंचे, तो युवती गाड़ी से उतर गई और दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

इसके बाद युवती हाईवे को पार करने लगी, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। हादसा इतना भयानक था कि युवती की मौके पर ही मौत हो गई और उसका शव कई टुकड़ों में बिखर गया। घटना के बाद बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। हाईवे से गुजर रहे गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत ने भी पुलिस अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी।

पुलिस अब फरार युवक की तलाश में जुट गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। शव की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है ताकि पीड़ित युवती के परिवार से संपर्क किया जा सके। उसकी पहिचान अज्ञात थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें