होली के दिन युवक की हत्या कर नदी में फेंकी लाश: बेरहमी से काटे हांथ-पैर, मची सनसनी

  • बंद कट्टे में मिली युवक की हाथ पैर कटी, छत विछत लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी।

न्यूरिया, पीलीभीत। क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। ग्राम बिथरा निवासी 16 वर्षीय पूरनलाल उर्फ सागर का शव क्षत-विक्षत अवस्था में रौतनिया पुल के पास मिला है। किशोर 10 मार्च को घर से लापता हुआ था। उसके पिता रामबहादुर ने 12 मार्च को थाना न्यूरिया में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में धारा 137(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया था। 14 मार्च को शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लापता 22 वर्षीय युवक के शव प्लास्टिक के कट्टे में छत विछत कटी फटी अवस्था में पाया ।

प्राप्त जानकारी अनुसार –

गांव रोहतनिया के पास नदी पुल के पास मिली कटी फटी छत विछत अवस्था में लाश।
आसपास के ग्रामीणों की मदद से शव पहचान कराई गई जो कि 22 वर्षीय पूरनलाल उर्फ सागर पुत्र राम बहादुर निवासी ग्राम विथरा थाना न्यूरिया जनपद पीलीभीत के रूप में शिनाख्त की गई।

आशंका की जा रही है किसी ने हत्या कर लाश को प्लास्टिक के कट्टे में बांधकर नदी में फेंक दिया गया है। हत्या की घटना होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई औऱ क्षेत्र में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है।

सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने घटनास्थल का निरीक्षण करके मौजूद लोगों से जानकारी प्राप्त की, उनके साथ में अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया,सीओ सदर विधि भूषण मौर्य मौजूद रहे। फिलहाल मृतक सागर के परीजन हत्या का आरोप लगाकर कार्रवाई को मांग कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने तत्काल घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का किया है। थानाध्यक्ष रूपा विष्ट ने बताया मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई