बांदा में खून की होली: जमीनी विवाद को लेकर भाई ने बहन की धारदार हथियार से की हत्या

[ प्रतीकात्मक चित्र ]

जसपुरा, बांदा । चंद बीघा खेत के लिए सगे भाई ने बहन के साथ में खून की होली खेली।एक ओर जहां देश व विदेश में होली के अवसर पर रंगों का खेल खेला जा रहा है वहीं जनपद के पैलानी थाना क्षेत्र के खप्टिहा कलांं चौकी अंतर्गत सेमरा डेरा में शुक्रवार की सुबह मात्र चार बीघा सोलह बिस्वा खेत के लिए भाई ने अपनी बहन की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दिया।

गंभीर रूप से घायल बहन ने हल्ला मचाया तो हाथ में तमंचा और वही धारदार हथियार लिए भागते हुए दुबारा आकर काम समाप्त करने की बात कहते हुए निकल गया। धारदार हथियार से 50 वर्षीय महिला की हत्या से क्षेत्र से सनसनी फैला गई।खबर की जानकारी पाकर मौके पर इलाकाई पुलिस सहित कई आला अफसर पहुंचे।घटना की जानकारी देते मृतका के भतीजे अंगद ने बताया कि उसकी चाची सुशीला तथा मामा संतोष निषाद के बीच जमीन का विवाद चल रहा था उसकी वजह से यह घटना हुई है।

पैलानी थाना प्रभारी सुखराम ने बताया कि थाना क्षेत्र के सिमरा डेरा की सुशीला पत्नी रज्जू प्रसाद निषाद उम्र 50 को उसके सगे इकलौते भाई संतोष निषाद बाबूलाल उम्र 53 साल निवासी दरदा मजरा बड़ा डेरा थाना कोतवाली नगर ने सुबह घर की सफाई कर रही मृतका के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया जब तक परिजन उसको जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए तब तक उसकी मौत हो गई।पुलिस ने आवश्यक सभी कारवाही करके शव का पंचायतनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

मृतका के दो बेटे तथा दो बेटी हैं जिसमें से दोनों बेटियों की शादी हो चुकी हैं।मृतका का पति रज्जू तथा एक बेटा नागपुर में रहकर मजदूरी करते हैं तथा एक बेटा सूरत में मजदूरी करता है। माँ के द्वारा खरीदी गई चार बीघा सोलह बिस्वा जमीन बनी हत्या की वजह दरदा गांव के मजरा बड़ा डेरा के बाबूलाल निषाद के पास लगभग 10 बीघा जमीन थी जिससे उसने तीन बेटी एवं एक बेटा की परिवरिस कर अपनी पत्नी ईमरती के नाम काफी पैसा भी जमा कर लिया था।उसी पैसे से ईमरती ने अपनी मझली बेटी सुशीला के नाम चार बीघा सोलह बीघा जमीन पांच साल पहले खरीद लिया था।वही खरीदी गई जमीन बनी भाई बहन के बीच दुश्मनी की वजह।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई