मथुरा में जलती होलिका में दौड़ने लगा पंडा, बोला – 30 फीट ऊँची आग भी छोटी दिखी 

मथुरा : मथुरा के गांवों में होली का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बार एक ऐसा हैरान कर देने वाला दृश्य सामने आया, जिसे देख लोग चौंक गए। यहां एक युवक ने 30 फीट ऊंची धधकती होलिका (होलिका दहन) पर दौड़कर उसकी आग से खेला। इस युवक का नाम ‘पंडा’ है, जो होलिका के ऊपर चढ़कर बिना झुलसे पूरा रास्ता दौड़ा।

पंडा ने इस दौरान कहा कि “मुझे आग बहुत छोटी दिख रही थी, मैं इसके डर से नहीं भागा और साहसिक कदम उठाया।” इस घटना के बाद, लोगों ने पंडा की बहादुरी की सराहना की और यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वह आगे कहते हैं, “इस आग में झुलसने का कोई सवाल नहीं था। मुझे पूरी तरह से विश्वास था कि मैं सुरक्षित रहूंगा, क्योंकि इस तरह की परंपरा गांव में वर्षों से चली आ रही है।”

होलिका दहन के दौरान, यह परंपरा होती है कि लोग होलिका की आग में बिना झुलसे चलते हैं या उसे पार करते हैं, लेकिन यह अत्यधिक जोखिम भरा होता है और विशेषज्ञों द्वारा इसे खतरनाक माना जाता है। हालांकि, इस युवक ने साबित कर दिया कि जब विश्वास और साहस हो, तो किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है।

स्थानीय पुलिस ने भी इस घटना को लेकर कोई गंभीर सुरक्षा उल्लंघन नहीं पाया और इसे एक परंपरा के तौर पर देखा। हालांकि, इस प्रकार की गतिविधियों के दौरान सुरक्षा का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु