रंग भी, गुलाल भी और नमाज भी… त्यहारों के जश्न के बीच संभल से दिल्ली तक हाईअलर्ट, पुलिस का कड़ा पहरा

इस साल होली और रमजान में जुमे की नमाज के एक साथ होने से देशभर में उत्साह के साथ सतर्कता भी बढ़ गई है. कई सालों में 64 साल बाद ऐसा संयोग बना है, जिससे जहां एक ओर भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया जा रहा है, वहीं कुछ जगहों पर नफरत भरी बयानबाजी ने तनाव का माहौल बना दिया है. यूपी से लेकर दिल्ली, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तक पुलिस हाईअलर्ट पर है, संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है. इसके साथ ही, किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए विशेष तैयारी की गई है.

संभल में बढ़ी सुरक्षा, पुलिस अलर्ट
संभल में हालात संवेदनशील बने हुए हैं, क्योंकि पिछले साल शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर भड़की हिंसा के चलते यहां तनाव का माहौल बन गया था. इस बार भी हालात को देखते हुए पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया है. प्रशासन ने लोगों को आश्वस्त किया है कि होली और रमजान की नमाज दोनों शांतिपूर्वक तरीके से होंगे. हालांकि, सीओ अनुज चौधरी के बयान कि साल में 52 जुमे होते हैं, लेकिन होली साल में एक बार आती है, जिसके बाद से ही सियासत गरमा गई. इस बयान को सीएम योगी आदित्यनाथ का समर्थन मिलने से ये मामला और तूल पकड़ गया.

गोंडा में दंगा नियंत्रण की प्रैक्टिस
गोंडा में आईजी के नेतृत्व में पुलिस ने दंगा नियंत्रण अभ्यास किया. इसमें पुलिस को सिखाया गया कि किसी भी हिंसा की स्थिति में कैसे निपटा जाए. रिवॉल्वर और राइफल चलाने की ट्रेनिंग दी गई, आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल समझाया गया और जिलेभर में 25 क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) सक्रिय कर दी गई हैं. पुलिस प्रशासन ने पीस कमेटियों और व्यापार मंडलों के साथ बैठक कर आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है. इसके साथ ही, सोशल मीडिया की निगरानी भी बढ़ा दी गई है.

प्रयागराज में ड्रोन से निगरानी
प्रयागराज में भी पुलिस हाईअलर्ट पर है. शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और मस्जिदों के पास अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं. पुलिस ड्रोन के जरिए निगरानी कर रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. पुलिस अधिकारियों ने मिश्रित आबादी वाले इलाकों और बाजारों में गश्त बढ़ा दी है.

दिल्ली पुलिस का ‘प्लान-24’
दिल्ली में भी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है. पुलिस ने संवेदनशील स्थानों की पहचान कर ‘प्लान-24’ तैयार किया है, जिसके तहत 24 प्रमुख संवेदनशील इलाकों में विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में एहतियाती कदम
मध्य प्रदेश में इंदौर के महू क्षेत्र में पुलिस ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि अगर होली के रंगों से कोई समस्या हो, तो मस्जिदों को प्लास्टिक से ढक दें. वहीं, छत्तीसगढ़ में भी पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. यहां जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है, ताकि होली के दौरान किसी भी तरह की परेशानी ना हो.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई