फंदे से लटकी मिला विवाहिता, पुलिस के आने से पहले ही उतार लिया शव

भास्कर ब्यूरो

चौक बाजार, महराजगंज। चौक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत केवलापुर खुर्द पहाड़ी टोला में घर के अंदर विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला। ग्रामीणों की सूचना पर एस ओ चौक मौक़े पर पहुंच कर शव का पंचनामा कराने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए मर्चरी हाउस महराजगंज भेज दिया।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत केवलापुर खुर्द टोला पहाड़ी निवासी दिलीप शर्मा पुत्र सुकई की 26 वर्षीया पत्नी दिब्या का बृहस्पतिवार को समय करीब 3,00 बजे घर के अन्दर संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव मिला। शव को फंदे से लटकता देख परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना फंदे से उतार कर दरवाजे पर शव को रख दिया। घटना के बाद परिजनों ने इसकी जानकारी लड़की के घर वालो को दी सूचना मिलते ही लड़की के पिता विद्यासागर शर्मा माता बैजंती देवी भाई दीपक के साथ लड़की के घर केवलापुर पहुचे लड़की को मृत देख माता दहाड़े मार कर रोने लगी साथ ही लड़की के परिजनों ने घटना की जानकारी चौक पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही एस ओ चौक रामचरन सरोज अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया साथ ही शव का पंचनामा भरकर शव को अपने कब्जे में लेकर पी एम के लिए मर्चरी हाउस महराजगंज भेज दिया।

इस सम्बंध में एस ओ चौक रामचरन सरोज से पूछे जानें पर उन्होंने बताया कि घटना स्थल से शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया है। लड़की के घर वालो द्वारा अभी तक तहरीर नही दिया गया है। तहरीर मिलने पर पोस्टमार्टम के आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई